धनतेरस को होगा अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण

cgwallmanager
2 Min Read

hockryरायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह धनतेरस के अवसर पर सोमवार 9 नवम्बर को राजधानी रायपुर में सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर सवेरे 10.30 बजे अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री ने लौह पुरूष सरदार पटेल की 140वीं जयंती के अवसर पर पिछले महीने की 31 तारीख को यहां राष्ट्रीय एकता दौड़ का शुभारंभ करते हुए रायपुर के इस हॉकी स्टेडियम का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की थी। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सरदार पटेल स्वतंत्र भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री थे। उनके नाम पर छत्तीसगढ़ सरकार के खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा शासकीय विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल करेंगे। विशेष अतिथि के रूप में रायपुर के लोकसभा सांसद रमेश बैस, कृषि और जल संसाधन मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, लोकनिर्माण, आवास और पर्यावरण मंत्री राजेश मूणत, श्रम और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती रमशिला साहू, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष देवजी भाई पटेल, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष कमलचंद भंजदेव, रायपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री संजय श्रीवास्तव, राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री छगन लाल मुदंड़ा, रायपुर (उत्तर) के विधायक श्रीचंद सुंदरानी, रायपुर (ग्रामीण) के विधायक सत्यनारायण शर्मा, नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, भारतीय हॉकी टीम के पूर्व सदस्य विन्सेंट लकड़ा, छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के महासचिव बलदेव सिंह भाटिया और छत्तीसगढ़ हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ. अनिल वर्मा की गरिमामय उपस्थिति में समारोह का आयोजन किया जाएगा।  खेल और युवा कल्याण विभाग ने सभी नागरिकों से समारोह में शामिल होने की अपील की है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे
close