रेलवे मेंटेनेंस: मार्च में कई गाड़ियां होंगी प्रभावित ,बिलासपुर -रायपुर- डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेंगी ये गाड़ियां

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-रायपुर एवं दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडो के बीच में डाउन, मिडिल एवं अप रेल लाइनों पर मशीन के द्वारा आवश्यक रखरखाव कार्य के फलस्वरूप, दिनांक 01 से 31 मार्च, (मार्च माह में) तक आवश्यक रखरखाव कार्य किया जायेगा।इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को पूर्ननिर्धारित समय पर विलंब से रवाना की जाएगी।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

रदद होने वाली गाडियो में 06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68723 डांगरगढ-गोंदिया मेमू रदद रहेगी।
06 एवं 20 मार्च (शुक्रवार) को बिलासपुर से छूटने वाली 68727 बिलासपुर-रायपुर मेमू रदद रहेगी। 06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68729 रायपुर-डांगरगढ मेमू रदद रहेगी।

07 एवं 21 मार्च, (शनिवार) को डोंगरगढ से छूटने वाली 68730 डांगरगढ- रायपुर मेमू रदद रहेगी। 06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68725 रायपुर-दुर्ग मेमू रदद रहेगी।

बीच में समाप्त होने वाली गाडियो में 06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को रायपुर से छूटने वाली 68721 रायपुर-डोंगरगढ मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी। 07 एवं 21 मार्च,(शनिवार) को गोंदिया से छूटने वाली 68724 गोंदिया-रायपुर मेमू दुर्ग में ही समाप्त होगी।

बीच में नियत्रित होने वाली गाडियो में 06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को गेवरारोड से छूटने वाली 18239 गेवरारोड-बिलासपुर एक्सप्रेस को 01 घंटे 45 मिनट नियत्रित की जायेगी।06 एवं 20 मार्च, (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस को 02 घंटे 25 मिनट नियत्रित की जायेगी।

देरी से छूटने वाली गाडियो में 07 एवं 21 फरवरी, (शुक्रवार) को टाटानगर से छूटने वाली 58112 इतवारी- टाटानगर एक्सप्रेस को 02 घंटे 15 मिनट देरी रवाना होगी।

बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलने वाली गाडींः-
06 एवं 20 मार्च, 2020 (शुक्रवार) को चलने वाली 18517 कोरबा-विशाखापटनम एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close