भूपेश कैबिनेट की बैठक आज,पर्यटन नीति पर लगेगी मुहर

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शनिवार को सीएम हाउस रायपुर में होगी।बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी मिल सकती है।वहीं राज्य में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान और समर्थन मूल्य पर खरीदी के बाद की स्थिति की समीक्षा किए जाने की संभावना है। बैठक में विधानसभा के चालू बजट सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले संशोधन विधेयक के प्रारूप और बजट प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया जा सकता है।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

सूत्रों के अनुसार पर्यटन विभाग ने नई पर्यटन नीति का खाका तैयार कर लिया है।छत्तीसगढ़ में उपलब्ध पर्यटन की संभावनाओं के दोहन के लिए कैबिनेट की बैठक कोरबा जिले के पर्यटन स्थल सतरेंगा जलाशय में होने वाली थी। इस बैठक में प्रदेश की नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी है। परंतु बाद में मुख्यमंत्री निवास में आयोजित करने का फैसला लिया गया।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close