वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन ने सौंपा ज्ञापन , प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता सहित कई मांगे शामिल

Shri Mi

मुंगेली।वरिष्ठता स्थानांतरित संगठन के प्रांतीय निर्णय अनुसार प्रांतीय सचिव महादेव साहू के नेतृत्व में एस डी एम मुंगेली के माध्यम से राज्यपाल , मुख्यमंत्री ,उच्च शिक्षा ,स्कूल शिक्षामंत्री व शिक्षा सचिव को आज ज्ञापन सौंपा गया ।प्रमुखता से प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता हेतु स्थानांतरित संगठन की मुख्य मांग पूरे छ ग के 27 जिले से लगभग 27000 स्थानांतरित व संविलयन से वंचित सभी संगठन के शिक्षाकर्मी व एल बी जो पूर्व सरकार के समय से चल रही त्रुटि के कारण कम अनुभवी व जूनियर से 1998 व 2005 वाले नियुक्त अनुभवी व वरिष्ठ शिक्षक प/एल बी को जारी वरिष्ठता में पीछे कर दिये थे । सभी स्थानांतरित शिक्षक प/एल बी का प्रथम नियुक्ति से वरिष्ठता प्रावधान करने मांगो को पूरा करने,स्थानांतरण से वरिष्ठता प्रभावित न हो।CG JOBS/Latest News/सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

समस्त वर्ग के शिक्षक प /एल बी संवर्ग E,T के लिए जो गैर वित्तीय मामले है प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता का प्रावधान करने छ ग राजपत्र पर सुधार करने जिससे स्थानांतरण से वरिष्ठता विसंगति व संविलयन से वंचित सभी के वरिष्ठता विसंगति का पूर्ण निराकरण होगा।

दिशा निर्देश जारी करने के पश्चात ही प्राचार्य व प्रधानपाठक के पदों पर पदोन्नति करने मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार उनके विशेष कर्त्तव्यस्थ अधिकारी अरुण कुमार मरकाम के द्वारा प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग छ ग शासन को मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार कार्यवाही करने पत्र क्र-2500719015408 दिनांक-11/11/19 को आदेश जारी हुवा है आदेशानुसार तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गयी है ।ज्ञापन सौपते समय प्रांतीय सचिव महादेव साहू ,श्री जिला संचालक डी सी घोसले , डॉ बाबू मिश्र ,नरेंद्र तिवारी इत्यादि उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close