शुभम सिंह की घातक गेंदबाजी.. बिलासपुर की बढ़त..महासमुंद सस्ते में आउट…रायपुर की मजबूत शुरूआत

BHASKAR MISHRA
5 Min Read
बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले  आयोजित सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता में बिलासपुर का आयोजन किया जा रहा है। बिलासपुर में मैच रायपुर. कम्बाइन पेल्ट और रायपुर में दूसरा मैच बिलासपुर और महासमुन्द के बीच खेला गया। बिलासपुर के शुभम सिंह ठाकुर की घातक गेंदबाजी के सामने महासमुन्द की टीम पहली पारी में सस्ते में आउट हो गयी है।
 
                   छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के बैनर तले सीनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता खेला जा रहा है। 2 मार्च को तीसरा लीग मैच एक साथ रायपुर और बिलासपुर में खेला गया।
 
                बिलासपुर के सेक्रसा मैदान में लीग मैच रायपुर और कम्बाइन प्लेट के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले मुख्य अतिथि अनूप चड्डा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीम के कप्तान और रायपुर के कोच जितेंद्र वेगढ़, प्लेट कंबाइंड के कोच शांतनु घोष ने मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। अनूप चड्डा ने सिक्का उछाल कर टॉस  कराया। रायपुर के कप्तान अनुज तिवारी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
 
                                      रायपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 90 ओवर में 5 विकेट खोकर 261 रन बनाए। अनुपम टोप्पो ने 46 रन इयान कॉस्टर ने 31 रन अनुज तिवारी ने 35 रन मयंक वाधेर 40 रन बनाए। शुभम अग्रवाल नाबाद 42 रन और गगनदीप सिंह 34 रन बनाकर मैदान में डटे हैं।
 
                 प्लेट कंबाइंड की तरफ से गेंदबाजी करते हुए श्रेयाम सुंदरम और आयुष सिंह ने दो दो विकेट लिए। एक विकेट इम्तियाज़ खान ने  लिया।
 
                   एक अन्य लीग मैच  भिलाई के कल्याण कॉलेज में बिलासपुर और महासमुंद के बीच खेला गया। महासमुंद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया । बिलासपुर के शुभम सिंह ठाकुर की घातक गेंदबाजी के सामने महासमुंद की टीम 35.5 ओवर में मात्र 126 रन बनाकर आउट हो गयी। 
 
                                    महासमुंद की तरफ से क्रीतेश साहू ने 44, तुषार चंद्राकर 26 और हमिद रजा ने 20 रनों का योगदान दिया। बिलासपुर की तरफ से शुभम सिंह ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 7.5 ओवर में 31 रन देकर छह विकेट लिए। जानकारी हो कि शुभम सिंह ठाकुर ने लगातार तीसरे मैच में 5 और उससे अधिक विकेट लिए है। पिछले मैच में एक हैट्रिक भी लिया था। सोमवार को खेले गए मैच में शुभम सिंह ठाकुर ने पहले ओवर के शुरू के 5 गेंदों में 4 विकेट लिए। इसके अलावा अभ्युदय कांत सिंह ने 2 विकेट, अतुल शर्मा और मोहम्मद इरफान ने एक एक विकेट चटकाए।
 
                               महासमुंद टीम के आल आउट होने के बाद बिलासपुर टीम बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक 52 ओवर में 2 विकेट खोकर 138 रन बनाए हैं।
आशीष पांडेय नाबाद 55 रन बनाकर खेल रहे है। मोहम्मद इरफान नाबाद 50 रन के साछ पिच पर टिके हैं।  अल्तमस खान ने 32 रन बनाए हैं। इस तरह बिलासपुर की टीम महासमुंद की टीम पर अब तक पहली पारी में  12 रनों की बढ़त बना ली है।
 
                   महासमुंद के गेंदबाज कप्तान शशांक चंद्राकर ने बिलासपुर के दोनों विकेट लिए हैं। तीन मार्च को दूसरे दिन का खेल होगा। 
 
            मैच के दौरान छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपेई ,देवेंद्र सिंह ,आलोक श्रीवास्तव , सुशांत राय,महेंद्र गंगोत्री ,रितेश शुक्ला, ओपी यादव, आशीष शुक्ला ,दिलीप सिंह , राजूल जाजोदिया , डॉ अशोक मेहता,राजेश शुक्ला , डॉक्टर आर डी पाठक, डॉक्टर वैभव उत्तलवार ,कमल घोष,  टीम के कोच भूपेंद्र पांडेय , अभिषेक सिंह ,अपूर्व भंडारी,शब्बीर अली रिजवी,  प्लेट कंबाइन के  ट्रेनर राहुल पांडेय  physio प्रशांत चक्रवर्ती प्रह्लाद तोड़कर , श्रीनू राव,  और सोनल वैष्णव  उपस्थित थे। 
close