श्रमिक कल्याण के प्रति एसईसीएल की सकारात्मक सोच

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

CIL welfare board meetingबिलासपुर–साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की मेजबानी में कोल इंडिया लिमिटेड कल्याण मंडल की 44वीं बैठक का आयोजन किया गया। पिछले दिन अमरकंटक में हुई सीआईएल कल्याण मंडल की बैठक की अध्यक्षता कोल इंडिया लिमिटेड के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध आर. मोहनदास ने की ।
कोल इंडिया कारपोरेट गीत के साथ प्रारंभ बैठक में सभी अतिथियों का स्वागत एसईसीएल के निदेशक कार्मिक डाॉ आर.एस. झा ने किया । विविध महत्वपूर्ण विषयों पर सकारात्मक चर्चा के बाद संपन्न बैठक की श्रमिक प्रतिनिधियों ने सराहना की । उन्होंने कहा कि कोल इंडिया तथा सभी अनुषंगी कम्पनियों के निदेशक कार्मिक और उच्च प्रबंधन श्रमिक कल्याण के न केवल प्रति प्रतिबद्ध बल्कि सकारात्मक दृष्टिकोण भी रखता है ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

               श्रमिक नेताओं ने बैठक के बेहतर समन्वय तथा उत्कृष्ट आयोजन के लिए एसईसीएल प्रबंधन, विशेषकर निदेशक कार्मिक डॉ आर.एस. झा की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया ।

                    बैठक में शांतिलता साहु निदेशक कार्मिक एनसीएल, पी.सी. पाणिग्रही निदेशक कार्मिक एमसीएल, के.एस. पात्र निदेशक कार्मिक ई.सी.एल.,  बी.के. पण्डा निदेशक कार्मिक बीसीसीएल, डॉ. आर.एस. झा निदेशक कार्मिक एसईसीएल, श्री आर.एस. महापात्रा निदेशक कार्मिक सीसीएल, श्री भगवान पाण्डेय महाप्रबंधक कल्याण एस.सी.सी.एल., ए.के. सक्सेना तकनीकी सचिव निदेशक कार्मिक सीआईएल, डी. दास मुख्य प्रबंधक कल्याण सीआईएल, अभिलाष कुमार सिंह सहायक प्रबंधक कल्याण सीआईएल तथा श्रमिक संघों के प्रतिनिधि के रूप में  ओ.पी. मालवीय इंटक, के.के. सिंह इंटक, अशोक यादव एटक, राजेन्द्र कुमार सिंघा एचएमएस, पी.एस. पाण्डेय सीटू और सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय बीएमएस प्रमुखता से उपस्थित थे ।

Share This Article
close