भूपेश बजट की खास बाते,एक साइबर थाना और तीन स्मार्ट थाना खोलने का ऐलान,मुंगेली मे जिला जेल

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री मंगलवार को अपनी सरकार का दूसरा बजट पेश किया. सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्चयन्तु श्लोक के साथ अपने बजट भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि आधुनिकता और परंपरा के साम्य हमारे विकास का बुनियादी मॉडल है. पुलिस प्रशासन और न्याय व्यवस्था के लिए बजट मे जो घोषणा हुई है उनमे प्रमुखतः समाज में बढ़ते हुए साइबर अपराधों की संख्या को देखते हुए 1 साइबर पुलिस थाना की स्थापना की जायेगी।03 स्मार्ट पुलिस थाना, 5 नवीन थाना, 10 चैकी एवं 5 पुलिस अनुविभाग कार्यालय भवन, रायपुर एवं दुर्ग में पुलिस ट्रांजिट भवन तथा बस्तर रेंज में पुलिस कर्मचारियों के लिये 1 हजार आवास गृहों के निर्माण हेतु 22 करोड़ 50 लाख का प्रावधान है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

5 थाना, 10 चैकी निर्माण, 10 चैकी से थाने में उन्नयन किया जायेगा।बेमेतरा, गरियाबंद, संजारी बालोद, बलौदाबाजार, सूरजपूर, मुंगेली, सुकमा एवं पेण्ड्रारोड के उपजेल को जिला जेल में उन्नयन किया जायेगा।जेलों की व्यवस्था में सुधार हेतु सुझाव प्रस्तुत करने के लिये जेल सुधार आयोग का गठन किया जायेगा।उच्च न्यायालय एवं सभी सिविल जिलों में लंबित मामलों में पक्षकारों के बीच समझौता कराने के लिये मध्यस्थता केन्द्र खोला जाना प्रस्तावित हैै।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close