प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन का ऐलान-वेतन विसंगति दूर नहीं होने से आक्रोशित शिक्षक घेरेंगे CM हाउस…15 मार्च को राजधानी में बोलेंगे हल्ला

Shri Mi
1 Min Read
chhattisgarh,news,cg news,hindi news,सरकारी ,दफ्तर, निगम, मंडलों,हजारों कर्मचारियों , नियमित, मांग ,राजधानी ,धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत,बस्तर,शिक्षामंत्री.धरना प्रदर्शन,शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा,प्रान्तीय संचालक विकास सिंह राजपूत,नवीन शिक्षाकर्मी संघ,प्रदेशाध्यक्ष व शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय मोर्चा

रायपुर।वेतन विसंगति दूर नहीं होने से नाराज, प्रदेशभर के हजारों शिक्षाकर्मी वर्ग 03 आगामी 15 मार्च, रविवार को राजधानी रायपुर में एकदिवशीय धरना प्रदर्शन कर सीएम हाउस का घेराव करेंगे।छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने आज इसकी घोषणा करते हुए राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षाकर्मी वर्ग 03 से अपील की है कि सभी शिक्षाकर्मी हमारी एक सूत्रीय मांग, वेतन विसंगति दूर करने को लेकर आगामी 15 मार्च को, राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब में हजारों की संख्या में एकत्रित होंगे….। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

आगामी 15 मार्च, रविवार को प्रदेशभर के हजारों आक्रोशित वर्ग 03 शिक्षाकर्मी, सुबह 11 बजे, राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब स्थित धरना प्रदर्शन स्थल में एकत्रित होकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग को लेकर, जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे तत्पश्चात दोपहर 2 बजे सीएम हाउस घेराव के लिए कुच करेंगे एवँ मांगो की पूर्ति होने तक सीएम हाउस घेरे रहेंगे……।

TAGGED: , ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close