Chhattisgarh-कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती,नागपुर भेजा गया सैंपल

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।राजधानी रायपुर में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है,जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस.सिंहदेव ने आज यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि संदिग्ध मरीज केन्या एवं दुबई होते हुए रायपुर पहुंचा था। मरीज में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए है,जिसके बाद उसे रायपुर के मेडिकल कालेज अस्पताल में अलग से बनाए गए वार्ड में भर्ती किया गया है। उसके खून का सैम्पल लेकर जांच के लिए नागपुर भेजा गया है।उन्होने कहा कि नागपुर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्पष्ट रूप से उसके पीडित होने या नही होने के बारे में कहा जा सकता है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होने राज्य के लोगो से पर्याप्त एहतियात बरतने की अपील करते हुए कहा कि घबराने की कतई जरूरत नही है। सिंहदेव ने इससे बुधवार शाम अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) का दौरा किया और वहां पर कोरोना वायरस पीडितों के इलाज के लिए किए गए बन्दोबस्त की जानकारी ली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close