नाराज शिक्षको ने वेतन विसंगति सहित अन्य मांगें पूरी नहीं होने के बाद आंदोलन की दी चेतावनी,करेंगे विधानसभा घेराव

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर/रायपुर।बजट में सहायक शिक्षको की मांग पर कोई कारगर कदम नही उठाने से 22 साल से एक ही पद में कार्य कर रहे सहायक शिक्षको में भारी नाराजगी है। सहायक शिक्षक फेडरेशन ने किया 13 मार्च को विधानसभा घेराव का ऐलान किया है।रायपुर के कलेक्टर गार्डन में चली प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया बड़ा निर्णय लिया गया।प्रदेश अध्यक्ष ने आज सभी जिला अध्यक्षजनों व प्रदेश के पदाधिकारियों की 3 घण्टे चली मैराथन बैठक के बाद कि आंदोलन की घोषना की। शुक्रवार से प्रदेश भर के सहायक शिक्षक काली पट्टी लगाकर कार्य करेगे ।जिला व ब्लाक स्तर पर आंदोलन मे जाने की सूचना जिला व ब्लाक अध्यक्ष सम्बधित विभाग को 11 तारीख के पूर्व देगे। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बैठक मे हुए निर्णयो के अनुसार 12 तारीख को समस्त सहायक शिक्षक अपने संकुल व स्कूलों में रैली में शामिल होने की सूचना देंगे।प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा व प्रदेश प्रवक्ता हुलेश चन्द्राकर ने जारी बयान में बताया कि आज राजधानी में हुए फेडरेशन की प्रदेश स्तरीय बैठक में आंदोलन की पूरी रूप रेखा तैयार की गई 13 मार्च को सहायक शिक्षक आक्रोश रैली निकाल कर विधानसभा का करेगे घेराव।

कल से काली पट्टी लगाकर सहायक शिक्षक स्कूलों में अध्यापन कार्य करेंगे।बैठक में 28 जिलो के पदाधिकारी सहित सी डी भट्ट प्रदेश सचिव सुखनंदन यादव कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बलराम यादव सिराज बक्श दिलीप पटेल कोशल अवस्थी हुलेश चन्द्राकर हेम कुमार साहू रामलाल यादव बी पी मेश्राम प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता शर्मा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती उमा पांडेय विवेक चंद्राकर शकर साहू देवेन्द्र हरमुख संजय यादव उत्तम भाई जिला अध्यक्ष कोंडागांव जिला अध्यक्ष बीजापुर जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश तिवारी प्रदेश संग़ठन सचिव जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला अध्यक्ष शक्ति जिला अध्यक्ष महासमुंद जिला अध्यक्ष बस्तर जिला अध्यक्ष धमतरी जिला अध्यक्ष बेमेतरा जिला अध्यक्ष सुकमा जिला अध्यक्ष दुर्ग जिला अध्यक्ष जांजगीर जिला अध्यक्ष सरगुजा जिला अध्यक्ष रायगढ़ जिला अध्यक्ष राजनांदगांव सहित बड़ी संख्या में सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी मौजूद थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close