RTO में दलालों का खेल उजागर होने के बाद कलेक्टर ने जारी किए नोटिस

Shri Mi
4 Min Read
surajpur,news,chhattisgarh,hindi news,cg news,दौरे ,कमिश्नर , गड़बड़ियां, तहसीलदार , जनपद लिपिक, कारण बताओ नोटिस,कलेक्टर, आश्रम,छात्रावास , स्कूलों ,अचानक निरीक्षण , पांडातराई ,हायर सेकेडरी स्कूल,पांच शिक्षक, अनुपस्थित ,छात्रावास अधीक्षक , शो कॉज नोटिस ,जारी , निर्देश,Chhattisgarh, वेतन देयक, प्रस्तुत , ट्रेजरी अफसर ,थमाया ,कारण बताओ, नोटिस,kanker,chhattisgarh,jashpur nagar,news,चार अधिकारियों , कारण बताओ, नोटिस,लोकसेवा गारंटी , कोताही, मामला,डाईट, 08 अधिकारी-कर्मचारी,गैरहाजिर,कलेक्टर, शो-कॉज नोटिस जारी,छात्रावास अधीक्षक,शो कॉज नोटिस,मतदान अधिकारियों,प्रशिक्षण,लोकसभा चुनाव,अनुपस्थित,,नोटिस जारी,chhattisgarh,गैरहाज़िर ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक,मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी कोण्डागांव,kondagaon,chhattisgarh news,hindi news

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)।जिला मुख्यालय बलरामपुर में स्थित परिवहन कार्यालय में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत तैयार की जाने वाली दस्तावेजों को लेकर दलालों के माध्यम से खुलेआम लेन-देन का खेल चल रहा है इतना ही नहीं झारखंड प्रदेश के गढ़वा जिला एवं पलामू जिला के लोग दस्तावेजों में कुट रचनाकर लाइसेंस प्राप्त करने में सफल हो जा रहे हैं। सबसे हैरानी की बात यह है कि जिला प्रशासन के नाक के नीचे यह सब खेल चलता रहा कुछ पीड़ित लोग जब मीडिया के माध्यम से अपनी व्यथा व्यक्त की तो सारा सच्चाई खुल कर सामने आ गया अब जिला प्रशासन नोटिस थमा कर जवाब मांगने में लगा हुआ है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

बलरामपुर रामानुजगंज जिले से लगे हुए सरहदी क्षेत्रों में झारखंड प्रदेश के गढ़वा जिला एवं पलामू जिला के लोगों का दलालों के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जा रहा है इसके एवज में मोटी रकम की उगाही भी की जा रही है। कई लोगों का पैसा लेने के बाद भी दलालों द्वारा काम नहीं कराने के बाद एक पीड़ित पक्ष जब मीडिया के सामने आया तो परिवहन कार्यालय में मचे भ्रष्टाचार की पोल खुली। वहीं जानकारी के अभाव में सारी व्यवस्था ऑनलाइन होने के बावजूद भी दलालों की चलती खुलेआम चल रही है।कलेक्टर संजीव झा ने आश्वस्त किया है कि परिवहन विभाग के कामकाज की समीक्षा की जाएगी और पूरी पारदर्शिता के साथ नियमों के अनुरूप कार्य हो इसका प्रबंध सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है।

नए जिले का अस्तित्व खतरे में

जिले में संचालित शासकीय कार्यालयों का सक्षम अधिकारियों के द्वारा कभी भी कोई निरीक्षण नहीं किया जाता है ना ही यह जानने की कोशिश की जाती है कि शासकीय दफ्तरों में अधिकारी कर्मचारी है भी या नहीं है यदि है तो कार्य का संपादन सही दिशाा में हो रही है या नहीं इस बात से उनको कोई सरोकार नहीं है इसी लापरवाही के कारण कई विभाग प्रमुख प्रतिदिन अम्बिकापुर सेे आनाा-जाना करते हैं क्योंकि उनकी सुविधा अनुसार बलरामपुर रामानुजगंज में कोई जगह ही नहीं है।

इतना ही नहीं शासकीय वाहन को छोड़कर प्राइवेट गाड़ीयो में इनोवा,जाइलो एर्टिगा जैसे महंगी गाड़ियों को किराए में लेकर सफर कर रहे हैं वही विभागों केे विभाग प्रमुख अपने सुख सुविधा में इस्तेमाल कर रहेे गाड़ियों का विभागीय दौरा का नाम दे रहे हैं। शासकीय गाड़ी को खराब बताकर उसेेेे कंडोम होने के लिए खड़ा कर दिया गया है। जबकि सच्चाई यह है कि वह गाड़ी का इस्तेमाल अम्बिकापुर से आने-जाने में किया जा रहा है। कई विभाग के अधिकारियों को मिले दोहरी चार्ज के कारण उस दफ्तर के लिपिक से लेकर चपरासी तक फाइलों का बोझ लिए हुए बसों में सफर करने के लिए मजबूर हो चुके हैं। बलरामपुर कार्यालय में पदस्थ आर के शर्मा सहायक आयुक्त जो एकीकृत आदिवासी परियोजना रामानुजगंज के प्रभार में है।

इनकेे द्वारा सारा कार्य का संपादन बलरामपुर से ही किया जाता है। रामानुजगंज स्थित कार्यालय में एक भी दिन समय नहीं देने के कारण संबंधित विभाग सेेे जुड़े हुए लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी ही परिस्थिति और कई विभागो में व्याप्त है। जिसके कारण आम जनता से लेकर निर्वाचित एवं मनोनीत जनप्रतिनिधियों भी परेशान हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close