लापरवाही के चलते सचिवों पर गिरी गाज,जिपं CEO ने 92 सचिवो का एक दिन का वेतन काटकर और 28 सचिवो का वेतन रोक कर की बड़ी कार्यवाही

Shri Mi
2 Min Read
chhattisgarh Teachers will get salary for december,7th pay commission,latest,news,india,salary,20 हजार शिक्षकों , 3 महीने, तनख्वाह,टीचर्स एसोसिएशन , मांग,नवरात्रि,दशहरा , लंबित वेतन, भुगतान,कर्मचारियों, तनख्वाह बढ़ी, महीने, मिलेगा, दैनिक वेतनभोगियों ,बढ़ा हुआ, वेतन,Modi Governmet, Employees Salary, Equal Wage, Equal Pay For Equal Work, Dopt, Equal Pay Act,,7th pay commission,government,employees,waiting,bonus,other benefits,festival,season,7th Pay Commission, 7th CPC ,Latest News, Today,india,SevLok Sabha Election 2019, General Election 2019, Lok Sabha, Lok Sabha Seats, Lok Sabha Election 2019 Schedule Date, Electoral Bonds, Chunavi Bond, Electoral Bond Meaning, Pm Narendra Modi, Rahul Gandhi, Congress, Bjp,enth Pay Commission, Maharashtra, Government Employees, 7th Pay Commission,

बलौदाबाजार।छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना सुराजी गांव योजना का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक रखा गया था। यह बैठक जिला पंचायत सभाकक्ष आयोजित हुआ। बैठक की अध्यक्षता पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने किया। इस बैठक में जिला के सभी जनपद पंचायत सीईओ के साथ साथ चयनित ग्राम पंचायत के सचिवों भी उपस्थित हुए। बैठक के दौरान विकासखण्ड भाटापारा के 20, कसडोल 10, बिलाईगढ़ 35, सिमगा के 16, पलारी के 14 एवं बलौदाबाजार के 07 सचिव अनुपस्थित रहे। इस पर जिला पंचायत सीईओ ने बेहद नाराजगी जाहिर करतें हुए सभी 92 अनुपस्थिति पंचायत सचिवो का एक दिन का वेतन काटने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत सीईओ को दिया गया। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके साथ ही कार्यों की समीक्षा करतें हुए सीईओ आशुतोष पाण्डेय ने  विकासखंड बिलाईगढ़ में 4, कसडोल 9, सिमगा 13 एवं भाटापारा के 2 ग्राम पंचायतो में गौठान निर्माण हेतु स्वीकृत कार्य प्रारंभ नही होने के कारण सम्बंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों का वेतन रोक दिया गया हैं। इन्हें वेतन अब कार्य प्रारंभ कर फोटोग्राफ सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने पर ही वेतन निकालने की अनुमति दिया जावेगा।

वेतन कटने वाले सचिवो में विकासखंड बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत भरसेला (नया), तुरमा, बरदा, बिटकुली, कोरदा, बेमेतरा, लाहोद, विकासखंड भाटापारा के ग्राम पंचायत सेमरियाघाट, गुर्रा, बोरसी ब, पथरिया, सुरखी, खम्हरिया, बिटकुली, करहीबाजार, टोनाटार, गुड़ाघाट, मोपकी, चिचपोल, धनेली, लमती, बगबुड़वा, सिल्वा, खपरी एस, लच्छनपुर, पेण्ड्री, मोपर, विकासखंड बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत डूरूमगढ़, पण्डरीपानी, बालपुर, रोहिना, देवरहा, पिपरडूला, गोरबा, चिकनीडीह, बम्हनपुरी, सरसीवा, धनगांव, पण्डरीपाली, धौराभाठा घो, चोरभटठी, तेंदुआ, पिपरभावना ते, परसाडीह, सेंडदूरस, खैरझिटी, खजुरी, गिरवानी, बंदारी, किसड़ा, गाताडीह, कोसमकुण्डा, ओड़काकन, सिंघीटार, झुमका, करबाडबरी, कैथा, सुतीउरकुली, अमलडीहा, दुरूग, डूरूमगढ़, खपरीडीह, विकासखंड कसडोल के ग्राम पंचायत साबर, खपरीडीह, रवान, छरछेद, बल्दाकछार, देवरीकला, दर्रा क, अवराई, अमलीडीह, बम्हनी, विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत सकरी प,गिधपुरी, रसौटा, जंगलोर, एवं विकासखंड सिमगा के ग्राम पंचायत संजारी(नवागांव), नवापारा, भोथाडीह, बिटकुली, बनसांकरा, कोलिहा, रोहरा,किरवई, तुलसी, मर्राकोना, चौरेंगा, सुहेला, चंदियापथरा, लिमतरा, रावन, कुकराचुन्दा शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close