कैसे पढ़ाये बताया जा रहा शिक्षको को,देर से स्कूल आने व जल्दी चले जाने वाले शिक्षक अब टारगेट में रहेंगे

Shri Mi
2 Min Read

जगदलपुर। शैक्षणिक कार्य को रोचक बनाने शिक्षकों को कई तरह की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।इसी क्रम में तोकापाल ब्लॉक के स्कूलों के शिक्षकों को शून्य निवेश नवाचार की ट्रेनिंग दी जा रही है। इसमें प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को शामिल किया गया है। बीआरसी अजय शर्मा ने बताया कि 2 दिनों के प्रशिक्षण में पहले दिन संबंधित संकुल के 50% शिक्षक भाग लेंगे।जबकि दूसरे दिन शेष को ट्रेनिंग दी जाएगी। मास्टर ट्रेनर बगैर निवेश के t.l.m. कैसे बनाएं इसकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं। शिक्षकों की सघन मॉनिटरिंग, बीईओ बलिराम कश्यप, एबीईओ पूनम सलाम और बीआरसी कर रहे हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप न्यूज़ ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

स्कूल की साज-सज्जा और मध्यान भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने और शौचालय की साफ-सफाई,बच्चों की नियमित उपस्थिति, विद्यार्थी सूचकांक, शाला विकास योजना, स्वास्थ्य एसएमसी की नियमित बैठक, मुस्कान पुस्तकालय के रखरखाव पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। बीईओ ने ब्लाक के सभी शिक्षकों को समय का पालन करने निर्देशित करते हुए कहा कि देर से स्कूल आना और जल्दी चले जाना ऐसा करने वाले अब टारगेट में रहेंगे। इसके अलावा स्कूलों में किचन गार्डन, ड्रिंकिंग वाटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही मोचो स्कूल के बेस पर सुंदर और स्वच्छ परिसर तैयार करने निर्देशित किया गया।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close