व्यापारी द्वारा झारखंड से लाई गई शराब को पुलिस ने किया जब्त

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)। पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोशिमा ने जिले के सभी थाना प्रभारी को त्यौहार पर नशे एवं अवैध शराब बिक्री के अवैध व्यवसाय-में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के दिऐ गऐ निर्देश के परिपालन चलाए गए अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर पी.के.तिवारी थाना प्रभारी चलगली के द्वारा अपने सहयोगियों स.उ.नि.रोपनराम पैकरा,प्र.आर.दीपक बड़ा एवं आरक्षक-पंकज पटेल,शुबोध पैकरा, संजय पटेल,महिला आर.सुमित्रा उईके को साथ लेकर आरोपी सुशील गुप्ता पिता रामनारायण गुप्ता उम्र-43 वर्ष निवासी ग्राम-चलगली के घर पर दविस देकर तलाशी लिऐ जाने पर आरोपी के अवैध कब्जे से झारखंड राज्य निर्मित अग्रेजी शराब-(1) 30 नग शीसी पाव -9 nine-40 अग्रेजी शराब- प्रत्येक में-200 ML कुल-06 लीटर,(2) 08 नग पाव शीसी -ईम्पीरियल बिल्यू अग्रेजी शराब-प्रत्येक में-180 ML कुल- 1.440 लीटर,(3) 02 बाटल बियर प्रत्येक में 650 ML.कुल-1.300 लीटर तथा (4) 03 लीटर महुआ शराब कुल-11 लीटर-740 ML कुल कीमती-₹2920/ अवैध रुप अंग्रेजी शराब एवं महुआ शराब बिक्री करने के लिए घर में रखा बरामद कर जप्त किया गया।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

आरोपी के द्वारा पूछताछ पर गोदरमाना जिला-गढ़वा (झारखंड) से कल शाम को बस से लाकर होली त्यौहार में अबैध रुप से बिक्री करने के लिऐ अपने घर में रखना आरोपी के द्वारा बतलाया गया,आरोपी के विरुद्ध अप.क्र.27/2020 धारा-34-(2) आब.एक्ट के अंर्तगत प्रकरण पंजीवद्ध कर आरोपी को.गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय वाड्रफनगर पेश कर न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया, न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी होने पर आरोपी को जिला जेल रामानुजगंज दाखिल कराया गया।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close