मिनी माता की जयंती पर कार्यक्रम, समाज ने उनके योगदान को किया याद

Shri Mi
1 Min Read

तखतपुर(टेकचंद कारड़ा)।सतनामी समाज तखतपुर द्वारा सतनाम भवन तखतपुर में छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद ममतामयी मिनीमाता जी की जयंती मनाई गई तथा समाज के बड़े बुजुर्गों तथा युवाओं द्वारा ममतामयी मिनीमाता द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यो को याद किया गया। ममतामयी मिनीमाता ने न सिर्फ सतनामी समाज अपितु बाबा गुरुघासीदास जी के सामाजिक समरसता के विचारों को आगे बढ़ाते हुए समस्त मानव समाज के उत्थान एवं महिलाओं के तत्कालीन सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में महत्वपूर्ण कार्य किया गया था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तब के समय में महिलाओ के शिक्षा एवं सामाजिक जीवन का स्तर बहुत ही दयनीय थी ऐसे समय में सांसद जैसे पद तक पहुँचना और इस दिशा में समाज सेवा का कार्य जो उन्होंने किया वो अनुकरणीय एवं आने वाली पीढ़ी को प्रोत्साहित करने वाली है। उनके द्वारा किए गए कार्य न सिर्फ प्रदेश अपितु पूरे देश को गौरान्वित करती है।

इस अवसर पर सतनाम महासंघ जिलाध्यक्ष संदीप खांडे, अशोक कुर्रे ,शैलेंद्र आहूजा, ऋषि चतुर्वेदी, नरेश पात्रे, अनुमलिक चतुर्वेदी, खुलेश बर्मन, रजत पात्रे, प्रेम भास्कर, शानू जेंड्रा, रूपेंद्र टंडन, मनीष दिवाकर, समीर खूटे, रोहन लहरें, सत्यपाल मेरी, गौरव चतुर्वेदी, सूरज चतुर्वेदी, शंभू गेंदले, संजीव बघेल, धनेश लहरे उपस्थित रहे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close