अमित जोगी की सलाह :MP के घटनाक्रम से छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए ,यहां भी सिंधिया बनने में देर नहीं

Shri Mi
1 Min Read

मध्यप्रदेश के सियासी घटनाक्रम पर अमित जोगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।प्रेस नोट जारी कर अमित जोगी ने कहा कि 17 दिसम्बर 2018 को तात्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के जनादेश को समझते हुए ‘सामूहिक नेतृत्व’ की बात कही थी। 15 महीनों में इस सामूहिक नेतृत्व का गला घोटने में कोई कसर नहीं छूटी है। एक को छोड़ बाक़ियों की क्या दुर्गति हुई है, किसी से छिपी नहीं है। इसका दुखद परिणाम प्रदेश की जनता रोज़ भुगत रही है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मध्य प्रदेश की ग़लतियों से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को सीख लेनी चाहिए। बहुमत कितना भी विशाल क्यों न हो, उसे लोकतंत्र अहंकार और तानाशाही में बदलने का अधिकार नहीं देता है। छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी ज्योतिरादित्य सिंधिया बनने में देरी नहीं लगेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close