Board Exam-नकल सामग्री मिलने पर केंद्राध्यक्ष,सहायक केंद्राध्यक्ष व वीक्षक पर होगी कार्यवाही,परीक्षा संचालन को लेकर ये निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

अम्बिकापुर।सभी केंद्राध्यक्ष को सम्भागीय संचालक लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा हाइ स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा संचालन के संबंध मे पत्र जारी किया है।जारी लेटर मे उल्लेख है कि छग माशिम रायपुर द्वारा आयोजित हाइ स्कूल/हायर सेकेन्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2020 के सफल संचालन के लिए सम्भागीय उड़ंदस्ता दल का गठन कर परीक्षा केन्द्रो का व्यापक और सघन निरीक्षण किया जा रहा है,सम्भागीय उड़नदस्ता दल के निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रो मे परीक्षार्थियों के पास अनुचित नकल सामग्री बरामदहुआ है।सम्भागीय लोक संचालक ने निर्देश दिया है कि परीक्षा रूम मे प्रवेश के पहले सभी परीक्षार्थियों का सघन जांच कि जाये।बालिकाओ की जांच महिला शिक्षिकाओ के जरिये से अन्य रूम मे कराया जाए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

सभी रूम मे एक महिला और एक पुरुष वीक्षक कि अनिवार्य ड्यूटी लगाई जाये।वीक्षक परीक्षा कक्ष मे मोबाइल लेकर प्रवेश न करे।पत्र मे उल्लेख है कि परीक्षा स्वच्छ और सही ढंग से संचालित करे।सम्भागीय उड़ंदस्ता दल के परीक्षा केंद्र निरीक्षणके दौरान अनुचित साधन/नकल सामग्री पाये जाने पर केन्द्रध्यक्ष और वीक्षक के विरुद्ध कारवाई की जाएगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close