MP Political Crisis:पीएल पुनिया बोले-‘क्या सिंधिया अकेले जिम्मेदार जिम्मेदार हैं? आत्मनिरीक्षण की ज़रूरत’

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर/भोपाल।ज्योतिरादित्य सिंधिया की भाजपा प्रवेश की खबर आने के बाद उनके प्रशंसकों और आलोचकों के बीच ट्विटर(Twitter) वॉर शुरू हो गया है। सिंधिया के इस फैसले पर उनके समर्थक उनके साथ खड़े दिखाई दे रहे हों वहीं उनके आलोचक उनके इस फैसले को शक्ति पद का लालच बता रहे हैं। इसी बीच छत्तीसगढ़ कांगेस(Chhattisgarh CONGRESS) के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट कर इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि- “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे वरिष्ठ नेता को खो दिया। यह पूरी तरह से आत्मनिरीक्षण की जरूरत है कि क्या श्री सिंधिया अकेले जिम्मेदार हैं। 15 साल के बीजेपी के कुशासन के बाद हम सत्ता में आए और हम इसे 15 महीने तक भी बरकरार नहीं रख पाए”. सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

इधरकांग्रेस से त्यागपत्र देने वाले मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करेंगे।सूत्रों के अनुसार भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय में श्री सिंधिया को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायेंगे। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।मध्यप्रदेश में राजनीतिक घमासान के बीच श्री सिंधिया ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र की प्रति ट्वीटर पर पोस्ट कर दी।

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close