मौसम विभाग ने दी Chhattisgarh में बारिश के साथ ओले और सर्द हवाओं की चेतावनी…14 मार्च तक छत्तीसगढ़ के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

Shri Mi
Chhattisgarh,रायपुर,बिलासपुर,प्रदेश,हिस्सों, भारी बारिश,मौसम विभाग,प्रशासन ,अलर्ट,Mumbai Heavy Rains Latest Update,Heavy Rain, Tamil Nadu, Puducherry, Kerala, South Interior Karnataka, Lakshwadeep, Andaman Nicobar Islands,

रायपुर।मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ मे 14 मार्च तक लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्सों में अगले 24 घंटे में मौसम में बदलाव दिखा था। मौसम में ये बदलाव 14 मार्च तक लिए महसूस किया जायेगा। पिछले 24 घंटे में उत्तर और पूर्व मध्यप्रदेश के अलावे छत्तीसगढ़ में बारिश हुई थी। मौसम विभाग ने 14 मार्च तक छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ-साथ ओले की चेतावनी दी गयी है। छत्तीसगढ़ के अलावे मध्यप्रदेश में भी इसी तरह मौसम बना रहेगा.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां मौसम काफी सर्द हो जायेगा। उन क्षेत्रों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है। छत्तीसगढ़ के जिन जिलों में बारिश की चेतावनी दी गयी है, उनमें बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, महासमुंद, मुंगेली, रायगढ़, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा में 11 से 14 मार्च तक बूंदाबांदी होती रहेगी। वहीं बारिश के साथ ओले और सर्द हवाओं की भी चेतावनी दी गयी है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close