व्याख्याता को कोटा BEO बनाना गलत नहीं ,टीचर्स एसोसिएशन ने कहा- शिक्षा विभाग नियम के साथ व्यावहारिकता पर भी संचालित

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर-विकास खंड कोटा, जिला बिलासपुर में बीईओ के रिक्त पद पर व्याख्याता को बीईओ बनाया गया है, जिसका छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने स्वागत किया है,,छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा है की व्याख्याता राजपत्रित द्वितीय श्रेणी के अधिकारी है, जिसे आहरण वितरण का अधिकार भी प्राप्त है, वह कोई भी प्रशासनिक व वित्तीय पद पर कार्य कर सकते है, बीईओ का कार्य कई व्याख्याता को विभाग ने सुविधा व प्रचलित परम्परानुसार दिया है।छत्तीसगढ़ शैक्षिक भर्ती पदोन्नति नियम 2019 के अनुसूची 2 के अनुसार प्राचार्य के पद पर 5 वर्ष का अनुभव व वरिष्ठ प्राचार्य के साथ एबीईओ कैडर से बीईओ बनाया जाना है, किन्तु इस नियम के अनुसार समस्त पद कभी भी पूर्ण नही किये गए।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रांतीय सचिव मनोज सनाढ्य, बिलासपुर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, जिला सचिव जय कौशिक, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा है कि शिक्षा विभाग में प्रचलित परम्परा के अनुसार बीईओ की पदस्थापना की जाती है, वर्तमान में भी 23 बीईओ व्याख्याता व हेडमास्टर के पद वाले ही पदस्थ है, कोटा बीईओ की पदस्थापना प्रचलित परम्परा व व्यवहारिकता के आधार पर की गई है, जो पूर्णतः सही है।

वर्तमान पदस्थ बीईओ कोटा संजीव शुक्ला व्याख्याता पद पर रहते हुए करीब 10 वर्ष तक सर्व शिक्षा अभियान में एपीसी के पद पर सेवा दे चुके है, उनके पास पर्याप्त प्रशासनिक व अकादमिक अनुभव है,,उनके कार्य, दायित्व से कोटा विकासखण्ड में विभाग के सभी कार्य आसानी से होंगे।

यह भी पढे- शिक्षको की उपस्थिती अनिवार्य,BEO से अनुमति के बाद ही मिलेगी छुट्टी,स्कूलो को दिये गए ये निर्देश,15 मई तक कार्ययोजना तैयार करनी होगी

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close