भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाक़ात,शिवराज सिंह चौहान बोले-कमलनाथ सरकार अल्पमत में,सदन में करे बहुमत साबित

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल।मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां राज्यपाल लालजी टंडन ने मुलाकात कर अनुरोध किया वे राज्य सरकार को बहुमत साबित (फ्लोर टेस्ट) करने के लिए निर्देश दें।पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधानसभा में विपक्ष के नेता गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह और रामपाल सिंह प्रतिनिधिमंडल के रूप में राज्यपाल से मिला और एक पत्र उन्हें सौंपा।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

मुलाकात के बाद श्री चौहान ने राजभवन के बाहर मीडिया से कहा कि राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि 16 मार्च से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले ही विशेष सत्र बुलाकर बहुमत साबित करने के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार से कहा जाए। श्री चौहान ने दावा करते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में हैं और उसे सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है, इसलिए वह तुरंत सदन में बहुमत साबित करे।

BJP, Bilaspur Municipal Corporation Election,bjp,launches,campaign,theme song,party,focuses,phir ek baar modi sarkar,gujrat, election, 2017, bjp
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close