महाआरती पर नज़र आया अरपा का विहंगम दृश्य

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

IMG_20151115_184400बिलासपुर–तीन दिनों तक चलने वाला छठमहापर्व का आगाज आज IMG_20151115_180932महाआरती से शुरू हुई। इस मौके पर सर्वधर्म समाज के लोगों ने मिलकर छठमाता से आशीर्वाद मांगा और अरपा माता की महाआरती की।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                16 अक्टूबर को खरना होगा। 17 अक्टूबर को व्रति लोग उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए अभिनंदन करें। 18 अक्टूबर को शाम अस्तांचल सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाएगा।

                      इसी के साथ व्रति समाज परिवार,समाज देश प्रदेश के लिए सर्वमंगल कामना के साथ व्रत तोड़ेंगे।

  IMG_20151115_182713 यह चित्र राजकिशोर नगर को जोड़ने वाले अरपा नदी पर बनाए गए छठ IMG_20151115_182532घाट का पुल है। जिसे देखने के बाद मन का मयूरा नाच उठता है। इसी तरहवाल का अन्य चित्र महाआरती के खुशनुमा माहौल का है जहां अतिथियों ने माता अरपा का अभिनंदन महाआरती के साथ किया है।

 

Share This Article
close