गृह मंत्री के निर्देश पर खुले एसआई और ASI की प्रमोशन के रास्ते..बुधवार-शुक्रवार को PHQ में होगी विभागीय समिति की बैठक,DGP ने गठित की विभागीय समिति

Shri Mi

रायपुर।गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू द्वारा पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के संबंध में दिए गए निर्देश के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस में उप निरीक्षक (एसआई) और सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) के पद पर पदोन्नति के रास्ते खुल गए हैं। दोनों पदों पर शीघ्र ही पदोन्नति होने जा रही है। पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी ने पदोन्नति के लिए विभागीय समिति गठित कर दी है। सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आगामी बुधवार को पुलिस मुख्यालय में एसआई और शुक्रवार को एएसआई के पदों पर पदोन्नति के लिए पदोन्नति समिति की बैठक आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्री ने 06 नवम्बर 2019 को प्रमुख सचिव गृह (पुलिस) को पुलिस विभाग के सभी संवर्गों में पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए थे। 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close