कोरोना वायरस की रोकथाम: राशन दुकानों में बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण 31 मार्च तक स्थगित

Shri Mi
1 Min Read
अतिक्रमित भूमि, व्यवस्थापन, शासकीय भूमि , आबंटन , डायवर्सन प्रक्रिया, सरलीकरण ,संबध, शासन ,जारी,दिशा-निर्देश,रायपुर,निरस्त,मंत्रालय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग,मनोनयन ,नगरीय निकायों,नामांकित पार्षदों,

रायपुर।राज्य शासन द्वारा नोवल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए समुचित सुरक्षात्मक उपाय करते हुए सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में संचालित सभी शासकीय उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न/राशन सामग्री वितरण में आधार प्रमाणीकरण को तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक स्थगित किया गया है अर्थात् उक्त अवधि तक खाद्यान्न/राशन सामग्री वितरण के दौरान शासकीय उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा हितग्राहियों का बायोमेट्रिक्स प्रमाणीकरण नहीं किया जाएगा। सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

खाद्य विभाग द्वारा इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि शासकीय उचित मूल्य दुकानों में 31 मार्च 2020 तक खाद्यान्न/राशन सामग्री वितरण आधार प्रमाणीकरण के स्थान पर टेबलेट में हितग्राहियों का फोटो अथवा ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) के माध्यम से किया जाएगा। इस आशय का आदेश आज यहां खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मंत्रालय, महानदी भवन अटलनगर नवारायपुर से जारी कर गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close