15 दिसम्बर तक जमा होगा ओपन स्कूल का फॉर्म

cgwallmanager
1 Min Read

ANDARबिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा प्रवेश सत्र 2015-16 की मुख्य परीक्षा हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी पाठयक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 16 नवम्बर को बढ़ाकर अब 15 दिसम्बर तक कर दी गयी है, जो विलम्ब शुल्क 500 रूपए के साथ 31 दिसम्बर तक की तिथि निर्धारित है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के उप सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें प्रवेश के लिए पूर्व में 16 नवम्बर तक की तिथि निर्धारित थी, जिसे छात्रहित को ध्यान में रखते हुए तिथि को बढ़ाकर सामान्य शुल्क के साथ अब 15 दिसम्बर तक निर्धारित की गयी है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित हाईस्कूल तथा हायर सेकेण्डरी अवसर परीक्षा सितम्बर 2015 का परीक्षा परिणाम कार्यालय के वेबसाईट www.cgsos.in पर जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल से अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी तथा आरटीडी श्रेणी के परीक्षार्थी अवसर परीक्षा मार्च-अप्रैल 2016 के लिए वेबसाईट से आवेदन फार्म प्राप्त कर अपने अध्ययन केन्द्र में जमा कर सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 0771-6002017 तथा 0771-6002018 और अपने अध्ययन केन्द्र में सम्पर्क कर सकते हैं।

close