MP विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का मामला:याचिका की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल।उच्चतम न्यायालय मध्य प्रदेश विधानसभा में बहुमत परीक्षण 26 मार्च तक टाले जाने के खिलाफ याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा।भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शीर्ष अदालत में याचिका दाखिल की है तथा यथाशीघ्र बहुमत परीक्षण के निर्देश देने का अनुरोध किया है।शीर्ष अदालत ने कल सुनवाई के लिए जारी मुकदमों की सूची में इसे शामिल किया है। इसकी सुनवाई न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता की खंडपीठ करेगी। सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

श्री सिंह के वकील ने मामले को रजिस्ट्रार के समक्ष मेंशन कर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई थी, लेकिन रजिस्ट्रार ने कहा था याचिका में कुछ खामियां हैं, अगर वह दूर कर लेते हैं तो मामले की सुनवाई कल की जा सकती है। इसके बाद याचिका में पाई गयीं तीन खामियां दूर कर दी गयीं थी। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस कोविड 19 के कहर का हवाला देते हुए मध्य प्रदेश में बहुमत परीक्षण को 10 दिन के लिए टाल दिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close