DA Increase-5% DA बढोत्तरी का आदेश जारी,7th Pay Commission के कर्मचारियों को अब 17 फीसदी और छठे वेतमान के कर्मचारियों को इतना मिलेगा महंगाई भत्ता,आदेश जारी

Shri Mi
1 Min Read

भोपाल।राज्य सरकार ने सोमवार को महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले रविवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य के कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए राज्य सरकार ने 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का निर्णय लिया था। कैबिनेट के फैसले बाद आदेश भी राज्य सरकार ने जारी कर दिया है।बताते चले कि नये आदेश के मुताबिक 1 जुलाई 2019 से अब छठवें वेतनमान के कर्मचारियों को 164 प्रतिशत और सातवें वेतनमान वाले कर्मचारियों को 17 प्रतिशत डीए मिलेगा। महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई राशि का भुगतान अप्रैल महीने में मिलने वाले वेतन से मिलेगा।सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

जुलाई से मिलने वाले एरियर्स के बारे में अभी को आदेश जारी नहीं किया है। राज्य सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि 8 महीने के एरियर्स की राशि को लेकर निर्देश अलग से जारी किया जायेगा।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close