Chhattisgarh-अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने CM सचिवालय में किया पदभार ग्रहण

Shri Mi
1 Min Read

रायपुर।मुख्यमंत्री सचिवालय में बतौर अतिरिक्त मुख्य सचिव(ACS) जिम्मेदारी मिलने के बाद आज सुब्रत साहू ने मंत्रालय में पदभार ग्रहण कर लिया. सोमवार को ही GAD ने फेरबदल करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव को पंचायत भेजा गया. सीजीवालडॉटकॉम NEWS के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मंत्रालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव की कमी के चलते हाल ही में राज्य शासन ने वक्त के पहले ही सुब्रत साहू को प्रमुख सचिव से प्रमोट करते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव बनाया था.गौरतलब है कि सुब्रत साहू 1992 बैच के IAS अफसर हैं और निर्वाचन आयोग सहित प्रदेश में कई अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।वही मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव गौरव द्विवेदी को पंचायत विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। पंचायत के साथ-साथ उन्हें महानिदेक एसआईआरडी, प्रमुख सचिव वाणिज्यकर और योजना आर्थिकी एवं सांख्यिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गयाहै।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close