भाजपा नेता अमर और धरम ने कहा.. जनता कर्फ्यू पर करें अमल..प्रधानमंत्री का वादा..सामानों की नहीं होगी कमी

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद अरूण साव समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने वैश्विक महामारी करोना वायरस से बचने प्रधानमंत्री के संदेश का स्वागत किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                            नेताओं ने कहा कि के गुरूवार को रात्रि 8 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संदेश में जनता से अपील की है कि 22 मार्च 2020 रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक जनता स्वयं जनता कर्फ्यू लागू करे।  जनता कर्फ्यू के दौरान लोग  घरों से बाहर न निकले। शाम 5 बजे पांच मिनट तक अपने घर में बाल्कनी, खिड़की, दरवाजें में खड़े होकर महामारी के बचाव के सेवा कार्य में लगे तमाम लोगों के लिए ताली, थाली, घंटी बजाकर आभार जाहिर करें।

 भाजपा नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में जनता कर्फ्यू के बारे में अपने 10 परिचितों को भी अवगत कराने को कहा है। इसलिए बिलासपुर और जिले के सभी नागरिकों से निवेदन है कि प्रधानमंत्री के संदेश पर अमल करते हुए जनता कर्फ्यू का ना केवल स्वयं पालन करें बल्कि परिचितों को भी पालन करने को प्रेरित करें।

        अमर और धरम ने बताया कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को अश्वस्त किया है कि देश में दूध, खाने पीने का सामान, दवाईयां, जीवन के लिए जरूरी आवश्यक वस्तुओं की कमी नही होगी।  इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं। समानों की सप्लाई कभी रोकी नही जाएगी। इसलिए देशवासी जरूरी समान संग्रह करने की होड़ न करें।

TAGGED:
Share This Article
close