कोरोना वायरस पर अफवाह फैलाना भारी पड़ा,कवर्धा जिले में दो गिरफ्तार

Shri Mi
1 Min Read

कवर्धा।पुलिस ने सोशल मीडिया में कोरोना वायरस होने की झूठी अफवाह फ़ैलाने वालों पर कार्रवाई की है। इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला कवर्धा का है, जहां सोशल मीडिया में झूठी अफवाह वायरल करने के आरोप में डिकेश सत्यवंशी और दुर्गेश साहू को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक रविवार को साकिन दुल्लापुर रानी का रहने वाला डिकेश सत्यवंशी ने वाट्सअप के माध्यम से ग्राम छांटा में दो लोगों को कोरोना से पीड़ित बताकर अस्पताल में भर्ती होने की भ्रामक जानकारी शेयर किया था। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं साकिन छोटूपारा का रहने वाला दुर्गेश साहू ने वाट्सअप से पंडरिया में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज मिलने, अस्पताल में आइसोलेशन करने और हड़कंप मचने की भ्रामक जानकारी फैलाया था। लालउमेंद सिंह के निर्देश पर कवर्धा पुलिस ने महामारी अधिनियम 1897 की धारा के तहत कारवाई की है

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close