Coronavirus Death in India:देश में कोरोना से 9वीं मौत, पश्चिम बंगाल में 55 साल के शख्स ने तोड़ा दम

Shri Mi
2 Min Read

कोलकाता-देश में कोरोना वायरस के मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. सोमवार को पश्चिम बंगाल में 55 साल के एक शख्स की मौत हो गई. पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के कारण मौत का यह पहला मामला है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 9 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक कोरोना वायरस के 433 मामले सामने आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में ही 50 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4 लोगों की मौत हो चुकी है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब तक देश के 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जा चुका है. सोमवार को पूरे पंजाब में कर्फ्यू लागू कर दिया गया. सरकार ने कहा कि इस दौरान किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी. जो भी आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने कहा कि निजी लैब के लिए आदेश दिए गए हैं अब तक 12 लैब को परमिशन दिया जा चुका है. टेस्ट किट के निर्माण के लिए 2 परमिशन दिया गया है. साभी जरूरी सामान की सप्लाई जारी रखी गई है. मास्क और सेनेटाइजर के लिए भी नियम बना दिया गया है.

घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च से बंद
घरेलू विमान सेवा भी 24 मार्च रात 12 बजे से बंद कर दी गई है. लव अग्रवाल ने बताया कि कल आदेश जारी हुए है अब अमल में जा रहा है. बाहर जो फंसे हैं उन्हें लाने की कोशिश की जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close