अस्तांचल के सूर्य को व्रतियों ने किया नमन्

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

1/19/2002 12:45 AMबिलासपुर– अरपा के छठ घाट पर आज डूबते सूर्य को व्रतियों ने विधि विधान से अर्घ्य देने के बाद भगवान सूर्य की अराधना की। डूबते सूर्य को अर्घ्य के दौरान छठ घाट का नजारा अध्यात्मिक शांति में डूब गया। इस दौरान बिलासपुर के ऐतिहासिक छठ घाट मैदान का नजारा अदभुत नजर आया। हजारों की संख्या में छठ महापर्व मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने अस्तांचल के सूर्य को नमन् किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

                           शाम सवा 5 बजे सूर्यास्त के नियत समय पर श्रद्धालुओं ने सूर्य देव को अर्घ्य देकर विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद देश समाज और समस्त मानव  के लिए सूर्य से आशीर्वाद मांगा।

                               छठ पूजा में कठोर नियम कायदों का खास ध्यान दिया जाता है। छठव्रती साफ सफाई और मनोयोग से प्रसाद बनाते हैं। पूजा के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पारण की प्रक्रिया पूरी की जाती है। छठ पूजा के दौरान भक्त षष्ठी माता की विधिवत आराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

close