CORONA-छत्तीसगढ़ का हेल्थ बुलेटिन – अब तक सिर्फ 1 सैंपल पॉजिटिव बाकी सभी नेगेटिव,देखे जिलेवार रिपोर्ट

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य सर्विलेंस यूनिट से जारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 1 है।वही जिलेवार आंकड़ों पर नजर डाले तो दुर्ग में अब तक 21 सैंपल लिए गए जिसमें 17 नेगेटिव और चार अप्राप्त है।रायपुर में 124 सैंपल लिए गए जिसमें 115 नेगेटिव 1 पॉजिटिव और आठ अप्राप्त है।कोंडागांव में अब तक कुल 6 सैंपल लिया गया जिसमें 6 निगेटिव परिणाम आए हैं। वही रायगढ़ में दो सैंपल लिए गए दो नेगेटिव है। सरगुजा में 8 सैंपल लिए गए जिसमें पांच नेगेटिव 3 अप्राप्त है। सूरजपुर में 2 सैंपल लिए गए जिसमें दो नेगेटिव है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

जांजगीर में अब तक 2 सैंपल लिए गए जिसमें एक निगेटिव व एक अप्राप्त है।बिलासपुर में 5 सैंपल लिए गए 5 निगेटिव है।दन्तेवाड़ा में एक सैंपल लिया गया जिस्की रिपोर्ट निगेटिव है। बलौदा बाजार में 2 सैंपल लिए गए दो नेगेटिव है। राजनांदगांव में 2 सैंपल लिए गए दो नेगेटिव मिले।कोरबा में 4 सैंपल चार नेगेटिव मिले। सुकमा में एक सैंपल एक निगेटिव। जगदलपुर में 1 सैंपल लिए गए एक निगेटिव। वही गरियाबंद और महासमुंद में 1-1 सैंपल लिए गए जिनके परिणाम नेगेटिव आए हैं. वहीं अब तक पूरे प्रदेश भर में 23 मार्च की स्थिति में 183 सैंपल लिए गए. जिसमें एक पॉजिटिव पाए गए.166 नेगेटिव और 16 का अप्राप्त है।

विदेश भ्रमण कर और देश के 75 जिलों से आने वाले सभी व्यक्तियों से 104 हेल्पलाइन में कॉल करके सूचित किए जाने की अपील की गई है। जिससे की निगरानी की जा सके। कोरोनावायरस की जांच के संबंध में आईसीएमआर के नए निर्देश के अनुसार जांच किए जाने और जांच की संख्या बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्णय लिए जाने हेतु चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर और एम्स रायपुर के विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श कर फैसला लिया गया और मेडिकल कॉलेज रायपुर में आने वाले मरीजों का अतिरिक्त सैंपल लिए जाने निर्देशित किया गया है।

TAGGED: ,
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close