WATCH LIVE-आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख अब 30 जून,ब्याज दर 12% से घटाकर 9%,जानिए अन्य घोषणाए

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली मे वित्त मंत्री ने बताया कि बैंक और आधार लिंकिन डेट 30 की गई है।वित्त मंत्री ने मंगलवार को अलग-अलग सेक्टरों के लिए आर्थिक पैकेज का एलान किया। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न 30 जून 2020 तक भर सकते हैं, रिटर्न में देरी पर ब्याज की दर 12 प्रतिशत की जगह 9 प्रतिशत होगी . आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक करने की तारीख को बढ़ा कर 30 जून 2020 कर दिया गया है। विवाद से विश्वास योजना को बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दिया है और इस पर 10 प्रतिशत का कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं है। मार्च, अप्रैल और मई 2020 के GST रिटर्न और कंपोजिशन रिटर्न की आखिरी तारीख को आगे बढ़ाकर 30 जून, 2020 कर दिया गया है। FINANCE MINISTER ने बताया कि टीडीएस पर ब्याज18% की जगह 9% लगेगा। अगली दो तिमाहियों तक अनिवार्य बोर्ड मीटिंग करने के लिए 60 दिनों की छूट दी गई है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

8-point economic relief announced by FM @nsitharaman: Income Tax compliance GST compliance Customs compliance MCA compliance IBC compliance Fisheries compliance Bank-related compliance Commerce-related compliance

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close