हेल्थ चेकअप में असहयोग और आइसोलेशन की हिदायत नहीं मानने पर एफ आई आर दर्ज, गौरेला -पेंड्रा- मरवाही जिले की घटना

Shri Mi
2 Min Read

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही।कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण में असहयोग करने और होम आइसोलेशन की हिदायत न मानने पर एफ आई आर दर्ज कराया गया है। ग्राम भदौरा निवासी अनु राठौर 2 दिन पहले मुंबई से आया था। यहां आगमन होते ही उससे संपर्क कर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हॉस्पिटल बुलाया गया। हॉस्पिटल ना आने पर प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा उसको घर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच में कोई लक्षण नहीं पाया गया। परन्तु जिले में पहुंचने के बाद होम आइसोलेशन संबंधी हिदायत को न मानने के कारण जिला प्रशासन के द्वारा उसके विरुद्ध भारतीय दण्ड संहिता धारा 188 के तहत् एफआईआर दर्ज कराया गया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

कलेक्टर ने कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभाव को रोकने हेतु शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने होम आइसोलेशन संबंधी शासन के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।कलेक्टर ने होम आइसोलेशन के संबंध में ग्रामीणों को भी जानकारी दी और स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close