करोना प्रभावितों की मदद के लिए सरकार द्वारा जारी अकाउंट नंबर पर राहत राशि सीधे जमा करें – शिक्षक फेडरेशन ने की अपील

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश संयोजक इदरीश खान, उप प्रांताध्यक्ष ऋषि सिंहदेव राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवमोहन साहू, भोजकुमार साहू, प्रदेश महासचिव धरमदास बंजारे, लेखपाल सिंह चौहान एवँ कमरुद्दीन शेख आदि ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि प्रदेशभर के सभी प्राथमिक शिक्षक साथीगण जो कि कोरोना पीड़ितों के लिए राज्य सरकार को मदद के तौर पर राहत राशि देना चाहते है वे सीधे मुख्यमंत्री राहत कोष में ऑनलाइन मदद की राशि स्वेश्चछा से ट्रांसफर कर सकते है। “छत्तीसगढ़ प्राथमिक शिक्षक फेडरेशन” ने प्रदेशभर के सभी प्राथमिक शिक्षक भाईयों एवँ बहनों से अपील किया है कि हम सभी शिक्षक साथीगण, कोरोना महामारी से पीड़ित देश एवँ प्रदेश के आम नागरिकों के मदद के लिए आगे आएं तथा उनके लिए मुख्यमंत्री एवँ प्रधानमंत्री राहत कोष में सीधे राहत अथवा मदद की राशि ऑनलाइन मोबाइल बैंकिंग से ट्रांसफर करें।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

             
Join Whatsapp Groupयहाँ क्लिक करे

शिक्षक फेडरेशन ने प्रदेश के आम शिक्षक साथियों को कुछ बिचौलिए संगठनो के प्रति आगाह करते हुए कहा है कि ऐसे संगठनों व इनके लोगो को भूलकर भी कोरोना महामारी के नाम पर मदद के तौर पर भूलकर भी नगद राशि न दें न ही ऐसे किसी संगठनो अथवा व्यक्तियों द्वारा जारी किसी बैंक एकाउंट नम्बर पर राशि ट्रांसफर करें। बल्कि मदद की राशि सीधे तौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष अथवा देश के प्रधानमंत्री राहत कोष द्वारा जारी शासकीय खाते नम्बरों पर सीधे ऑनलाइन राशि ट्रांसफर करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close