COVID 19 :CHHATTISGARH में अब तक कुल 232 में से 229 सैंपल नेगेटिव,स्वास्थ्य विभाग लगातार कर रहा समीक्षा,देखे जिलेवार रिपोर्ट

Shri Mi
3 Min Read

रायपुर/बिलासपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा कोरोना वायरस को लेकर वर्तमान स्थिति की जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार 25 मार्च बुधवार तक कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 553 है। वही 10 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कुल 3 संक्रमित व्यक्ति पाए गए हैं।जिसमे रायपुर में दो और एक राजनांदगांव में संक्रमित मिला है। कल के कुल 49 सैंपल का परीक्षण किया गया।जिसमें से 2 सैंपल के परिणाम पॉजिटिव है। जिसमें एक राजनांदगांव से है और एक रायपुर से है। दोनों ही मरीजों की विदेश यात्रा हुई थी।जिसमें रायपुर के मरीज यूके की और थाईलैंड की यात्रा की थी।आज 25 मार्च को लिए गए 33 सेम्पल की जांच जारी है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

25 मार्च को सुबह 10:30 बजे राज्य कमांड एंड कंट्रोल की बैठक में सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की तैयारियों की समीक्षा की गई। वहीं दोपहर 3:00 बजे सभी संचालक स्वास्थ्य सेवाएं एवं परिवार कल्याण द्वारा निजी चिकित्सालय के चिकित्सकों के साथ बैठक कर कोरोनावायरस के मरीजों के इलाज के लिए विशेष अस्पताल बनाए जाने तथा आवश्यक सहयोग प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई है।

छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति नजर डालें तो दुर्ग में अब तक कुल 23 सैंपल लिए गए हैं 23 की रिपोर्ट निगेटिव हैं। रायपुर में 163 सैंपल लिए गए जिसमें 162 नेगेटिव और 2 पॉजिटिव मिले।कोंडागांव में 6 सैंपल लिया गया है 6 निगेटिव हैं।रायगढ़ में दो सैंपल लिए गए हैं दोनों निगेटिव।सरगुजा में 8 सेंपल लिए गए 8 निगेटिव है। सूरजपुर में 2 सेम्पल लिए गए दोनों नेगेटिव है। जांजगीर में 2 सैंपल लिए गए दोनों निगेटिव है।बिलासपुर में 5 सेम्पल लिए गए 5 कि रिपोर्ट निगेटिव है।दंतेवाड़ा में एक सेम्पल लिए गए एक कि रिपोर्ट निगेटिव है।बलौदाबाजार में 3 सेम्पल लिए गए तीनो निगेटिव है।राजनांदगांव में 3 सेम्पल लिए गए।जिसमे दो की रिपोर्ट नेगेटिव है और 1 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।कोरबा में 6 सैंपल लिए गए हैं 6 की रिपोर्ट नेगेटिव है।महासमुंद और जगदलपुर में दो रिपोर्ट लिए गए दोनों नेगेटिव है। सुकमा और गरियाबंद में एक एक रिपोर्ट लिए गए जिनकी रिपार्ट निगेटिव है।सुकमा व गरियाबंद में एक एक सेम्पल लिए गए जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।इस प्रकार छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 232 सैंपल लिए गए जिसमें 229 नेगेटिव और 3 पॉजिटिव प्राप्त हुए हैं।

Share This Article
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close