सगाई में नही आए रिश्तेदार..माता पिता ने किया मना..चैन तोड़ने का लिया प्रण

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
तखतपुर—( टेकचंद कारड़ा) – सगाई कार्यक्रम में जहां सैकडों रिश्तेदार इकठ्ठे होते वहीं प्रधानमंत्री के अपील पर लडकी और लडके के माता पिता ने बिना किसी रिश्तेदा रोक शामिल किए सादे समारोह में सगाई की रस्म को पूरा किया है।विकासखण्ड के ग्राम पडरिया में सगाई समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम बराही के रामकुमार निर्मलकर के पुत्र भूपेंद्र निर्मलकर की सगाई पडरिया निवासी नारायण निर्मलकर की पुत्री साधना निर्मलकर से होना था। चूंकि दोनों पक्षों ने लडके और लडकी को पहले ही देख लिया था। सगाई की रस्म की तिथि का भी एलान कर दिया गया था। लेकिन कोरोना वायरस के चलते कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया। दूर दराज के रिश्तेदारों को आने के लिए दोनों ही पक्षों ने मना कर दिया। सगाई कार्यक्रम समारोह का आयोजन बहुत ही सादगी के साथ किया गया। कार्यक्रम में दोनों पक्षों के माता पिता और गांव के कुछ प्रमुख लोग ही शामिल हुए।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए
   
        लड़की और लड़के माता पिता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में फैले कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए कहा है। यही कारण है कि हमने रिश्तेदारों को सगाई ने नही बुलाया। दूल्हा रामकुमार निर्मलकर के पिता ने बताया कि मामला देश का है। हमें अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना बहुत जरूरी है। सगाई कार्यक्रम को बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया है।
close