बिलासपुर मेयर रामशरण यादव ने किया शहर का निरीक्षण,बोले-घरों से न निकलें,निगम की होम डिलीवरी सुविधा का लाभ लें

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोरोना वायरस के एहतियात के तौर पर लोगों को घरों से न निकलना पड़े इसके लिए निगम प्रशासन द्वारा निशुल्क होम डिलीवरी सुविधा शुरू की गई है। मेयर रामशरण यादव ने शहरवासियों को इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है।मेयर रामशरण यादव ने कहा कि कोरोना वायरस से शहरवासियों को बचाने लॉक डाउन किया गया है, जिसका अक्षरशः पालन हम सभी को करना है। उन्होंने कहा कि लोगों को घरों से न निकलना पड़े और राशन, भोजन पार्सल, दवाइयां घर बैठे ही मिलें। इसके लिए भी निशुल्क होम डिलीवरी सुविधा निगम द्वारा शुरू की गई है।इसमें हर वार्ड के लिए कर्मचारी और वॉलिंटियर्स नियुक्त किये गए हैं, जिनके मोबाइल नम्बर पर काल कर लोग राशन, भोजन पार्सल, दवाइयां घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

इसी तरह उप अभियंता सुश्री प्रिया सिंह के मोबाइल नम्बर 74 409 44000 पर कॉल कर सुबह 8:00 से दोपहर 12:00 बजे तक होम डिलीवरी बुक किया जा सकता है। इसमें लोगों को सिर्फ सामानों के मूल्य ही देने होंगे, जबकि होम डिलवरी बिल्कुल मुफ्त है। मेयर श्री रामशरण यादव ने सुविधा का अधिक से अधिक संख्या में लाभ लेने और घरों से नहीं निकल कर लॉक डाउन में सहयोग करने की अपील की है।

ढाई घंटे तक किया निरीक्ष
मेयर रामशरण यादव ने करीब ढाई घंटे तक शहर के तोरवा, रेलवे स्टेशन, सरकंडा, तेलीपारा, मुंगेली नाका क्षेत्र का करीब ढाई घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क पर आने जाने वाले लोगों को घरों में रहने और कोरोना वायरस से बचने सहयोग करने की समझाइस दी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close