Bilaspur-मेयर रामशरण यादव की पहल पर GST ऑफिस के पास शुरू हुआ सब्जी मार्केट,पहले दिन 25 किसानों ने बेची सब्जियाँ

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।मेयर रामशरण यादव की पहल पर जीएसटी कार्यालय व्यापार विहार के पास सब्जी मार्केट शुक्रवार से शुरू हो गया है। पहले दिन 25 किसानों ने ताजी सब्जी की बिक्री की।मेयर रामशरण यादव ने अपने घोषणा पत्र में व्यापार विहार, भारतीय नगर, प्रियदर्शनिय नगर, विद्या नगर, विनोबा नगर, शांति नगर, तालापारा इन क्षेत्रों के लिए एक पूर्ण व्यवस्थित सब्जी मार्केट लगाने की बात कही थी। यह शुक्रवार से शुरू कर हो गया है। व्यापार विहार जीएसटी ऑफिस के पास पूर्व से बने हुए पसरा में आज से सब्जी मार्केट लगना शुरू हो गया है। पहले दिन 25 किसानों ने यहां पसरा लगाकर सब्जी की बिक्री की।किसानों को यहां 6 बाई 6 की जगह आबंटित किया गया है। सीजीवाडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिए

Join Our WhatsApp Group Join Now

मेयर ने कहा कि क्षेत्र के लोगों द्वारा यहां ताजी सब्जी उपलब्धता के लिए सब्जी मार्केट लगाने की मांग की गई थी, यहां पूर्व में निर्धारित सब्जी मार्केट में शुरू हो गया है। यहां किसी व्यापारियों को पसरा आवंटित नहीं किया जाएगा। यहां केवल शहर से लगे आसपास के गांव के किसानों को ही पसरा आबंटित किया जाएगा।इन किसानों द्वारा यहां हर रोज मार्केट में ताजी सब्जी की बिक्री की जाएगी। इससे क्षेत्र के आसपास के कालोनियों वासियों को हर रोज ताजी सब्जी समय में उपलब्ध होगा।

वर्तमान में यहां सुबह 7:00 से 12:00 बजे तक निर्धारित स्थान एवं सोशल डिस्टेंससिटी का पालन करते हुए सब्जी मार्केट लगेगा। लॉक डाउन खत्म होने के बाद तय समय में हर रोज सुबह से शाम तक मार्केट में उपलब्ध रहेगा। इस मौके पर जयपाल मुदलियार उपस्थित थे।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close