14 अप्रैल तक लागू रहे लॉकडाउन,बोले कैबिनेट सचिव-आगे बढ़ाने की कोई योजना नहीं

Shri Mi
2 Min Read

नईदिल्ली।कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया है जो अप्रेल को खत्म होगा. इस बीच सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहे हैं कि लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है. हालांकि केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गुबा ने ऐसी खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आने से मैं खुद भी हैरान हूं. लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है. बता दें, सोशल मीडिया पर जो संदेश वायरल हो रहे हैं उनमें दावा किया जा रहा है कि सरकार लोगों को पैनिक नहीं करना चाहती, इसलिए थोड़े-थोड़े समय के लिए लॉकडाउन कर रही है और ये 21 दिनों का लॉकडाउन बाद में और बढ़ सकता है. हालांकि राजीव गुबा ने ऐसी सभी संभावनाओं को खारिज कर दिया है.सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद दिल्ली और नोएडा में और सख्ती की तैयारी की गई है. अब बेवजह कोई घर से बाहर निकला तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के साथ उसकी गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा. सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को छूट दी जाएगी. इसके अलावा नोएडा पुलिस ने कहा कि जबतक जरूरी न हो शाम 4 बजे के बाद घर से बाहर न निकलें.

यूपी के नोएडा (Noida) और आस-पास के इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. हालात बिगड़ता देख गौतम बुद्ध नगर जिले में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) और पीएसी (PAC) की एक बटालियन भेजी गई है. बताया जा रहा है कि जिले में पुलिस, पीएसी और आरएएफ साथ मिलकर सोमवार से लॉक डाउन का पालन कराना सुनिश्चित करेंगे. बता दें, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज गौतम बुद्ध नगर जिले में मिले हैं. यहां कोरोना संक्रमित मरिजों की संख्या 31 पहुंच चुकी है. यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close