व्यक्तिगत कारणों से जज ने किया इंकार

BHASKAR MISHRA
1 Min Read

R_CT_RPR_890_27_high_court_VIS2_VISHAL_DNG_fileबिलासपुर—पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के खिलाफ लगी चुनावी याचिका मामले में आज हाईकोर्ट की एकलपीठ ने व्यक्तिगत कारणों से सुनने से इनकार कर दिया है। जस्टिस मनींद्र मोहन श्रीवास्तव ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया। उन्होने मामले को चीफ़ जस्टिस को रेफर कर दिया है। अब आनेवाले दिनों में चीफ जस्टिस नवीन सिन्हा तय करेंगे कि नंद कुमार साय की अजीत जोगी के खिलाफ दायर चुनावी याचिका मामले में सुनवाई कौन सुने। बहरहाल जस्टिस श्रीवास्तव ने मामले को आगे बढ़ा दिया है। अब मुख्य न्यायाधीश के निर्णय के बाद ही मामले में सुनवाई होगी।
मालूम हो कि 2003 में अजीत जोगी के खिलाफ मरवाही विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से नन्द कुमार साय ने चुनाव लड़ा। उन्होंने अजीत जोगी के खिलाफ चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में याचिका दायर किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

 

close