मध्याह्न भोजन का सूखा राशन 3 अप्रैल से ही बंटेगा,DPI का सभी डीईओ को आदेश,बिना भीड़ लगाये , पूरी सुरक्षा से अनाज का वितरण करायें

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य सरकार के आदेशानुसार मध्याह्न भोजन के लिए 3 अप्रैल से राशन वितरित किया जायेगा।सोमवार देर शाम डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने सभी DEO आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि 3/4 अप्रैल से ही मध्याह्न भोजन के लिए सूखा राशन चावल, दाल का वितरण  किया जायेगा।बता दे कि पिछले दिनो कुछ शिक्षक संगठनों ने इस बात का विरोध जताया था कि लॉकडाउन के दौरान शिक्षकों को स्कूल ना बुलाया जाये, क्योंकि इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ेगा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

DPI ने जारी आदेश मे कहा कि कार्यक्रम पूर्व निर्धारित टाइम टेबल के हिसाब से ही चलेगा, यह अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, गरीब घरों के बच्चों को अनाज समय पर उपलब्ध हो यह शासन के निर्देश हैं, इस पूरे कार्यक्रम को कैसे संचालित करना है, यह पत्र द्वारा पूर्व में ही बताया जा चुका है, कुछ जगह से यह प्रश्न पूछा जा रहा है कि इसे लाकडाउन के बाद करें,उक्त के सम्बंध में स्पष्ट करना चाहूँगा की शासनके निर्देश के तहत पूर्व निर्धारित तारीख़ों में ही किया जाना है, तत्संबंध में कोरोना से बचाव के जो गाइडलाइन दिए गये हैं उस प्रोटोकॉल का स्ट्रिक्ट पालन करें, सावधानी बरतें, आवश्यकता अनुसार प्रदान कार्य में लगने वाले स्टाफ़ के लिए शाला में उपलब्ध निधि से मास्क और सेनेटाइजर क्रय कर सकते हैं।

यह स्पष्ट कर दूं कि कार्यक्रम का मूल उद्देश्य ही गरीब घरों के बच्चों को समय पर MDM के माध्यम से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना हैपुनः सेफ़्टी नियमों का पालन कड़ाई से क़रावे, स्थानीय आवश्यकतानुसार वितरण हेतु बिना भीड़ लगाये सिस्टम बनावे”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close