कलेक्टर एवं एसपी ने कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर नगर में फाॅगिंग मशीन चलाने के दिये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read

रामानुजगंज(पृथ्वीलाल केशरी)-कलेक्टर संजीव कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक टी आर कोशिमा ने कन्हर चेकपोस्ट का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर ने भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए रामानुजगंज के चार होटल/लाॅज अधिग्रहित करने की बात कही। कन्हर एनीकट के समीप पहुंचकर अधिग्रहित करने के लिए आमंत्रण धर्मशाला का जायजा लिया एवं उसके साफ सफाई के लिए भी निर्देशित देते हुए ड्यूटी में तैनात जवानों का हौसला अफजाई भी किया। कलेक्टर एवं एसपी ने जिले वासियों से लॉकडाउन के दौरान घर के अंदर ही रहने की अपील की एवं समय-समय पर राज्य शासन के निर्देशों के पालन करने का भी आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनों से चर्चा की।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप NEWS ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

और उन्होंने प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुमित मेहता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल को नगर पंचायत रामानुजगंज के प्रत्येक वार्ड में फाॅगिंग मशीन चलाने एवं डीडीटी का छिड़काव लगातार कराने के लिए कहा। कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों से किराना एवं सब्जी दुकान में एक एक व्यक्ति बारी बारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सामान खरीदने को कहा।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी गई है। कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए ये कदम आवश्यक है। कलेक्टर ने नगर पंचायत के अधिकारियों से नागरिकों को दिए जा रहे निःशुल्क राशन वितरण की जानकारी ली और इसे जारी रखने को कहा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं लक्षणों की जानकारी नागरिकों को दी जाए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने और गलत/भ्रामक जानकारी देने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत कतलम,एसडीएम अभिषेक गुप्ता, एसडीओपी नितेश गौतम,तहसीलदार भरत कौशिक थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव सहित पूरा प्रशासनिक अमला उपस्थित थे

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close