शिक्षक घर-घर जाकर बांटेंगे बच्चों को राशन..सूखा अनाज वितरण निर्देश मे संशोधन,DPI ने सभी कलेक्टरों व डीईओ को जारी किया ये निर्देश

Shri Mi
2 Min Read
college,admission,cg,chhattisgarh,college,news,india

रायपुर।स्कूली बच्चों में मध्याह्न भोजन का सूखा राशन बांटने की प्रक्रिया में पूर्व मे जारी निर्देश मे आंशिक संशोधन किया गया है।राज्य सरकार ने निर्देश दिया है कि पालकों को अब स्कूलों में बुलाकर नहीं, बल्कि बच्चों को घर-घर पहुंचाकर राशन दिया जायेगा। डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने इस बाबत मंगलवार शाम आदेश भी जारी कर दिया है।गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि 3 और 4 अप्रैल को स्कूली बच्चों को 40 दिन के मध्याह्न भोजन का सूखा राशन वितरित किया जाये।सभी कलेक्टरों व जिला शिक्षा अधिकारी को जारी निर्देश में डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने तीन अलग-अलग बिंदुओं में आंशिक संशोधन किया है। सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Join Our WhatsApp Group Join Now

जारी निर्देश के मुताबिक लाकडाउन की स्थिति में स्कूलों में भीड़ बढ़ने की आशंका के मद्देनजर अनाज को बच्चों के घरों में जाकर वितरित किया जायेगा।3 और 4 अप्रैल दो दिनों के लिए राज्य सरकार ने बच्चों को सूखा राशन वितरित करने का निर्देश दिया है, लेकिन अगर तय तारीख तक अनाज का वितरण नहीं हो पाता है तो उसे अगली तारीख तक बढ़ाया भी जा सकता है।

डीपीआई जितेंद्र शुक्ला ने निर्देश दिया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज वितरण के लिए जिला पंचायत सीईओ, शहरी इलाकों में वितरण के लिए निगम कमिश्नर और नगरीय क्षेत्रों में नगर पालिका अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कार्ययोजना तैयार किया जाये, ताकि वितरण प्रक्रिया में किसी भी नियम का उल्लंघन ना हो।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close