Chhattisgarh में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला,मार्च में की थी यूके की यात्रा,अब तक यूके से आए 95 लोगों के सैंपल में से 4 कोरोना पॉजिटिव

Shri Mi
5 Min Read

रायपुर।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के लिए यह अच्छी खबर है कि कोरोना से पीड़ित दो मरीज जिसमें एक रायपुर और दूसरा मरीज भिलाई का रहने वाला था। इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ है।जिन्हें आज एम्स से डिस्चार्ज किया गया है। भारत में वर्तमान में कोरोनावायरस के संक्रमण से 27 से ज्यादा राज्य प्रभावित है जिनमें कुल 1397 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 35 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।छत्तीसगढ़ में कुल 787 संभावित व्यक्तियों की पहचान कर सैंपल जांच किया गया है। अभी तक 732 के परिणाम नेगेटिव प्राप्त हुए हैं। 46 की जांच की जा रही है। वर्तमान में एम्स रायपुर में पांच, मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में एक और अपोलो अस्पताल बिलासपुर में एक मरीज भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।31 मार्च को 2 मरीज से डिस्चार्ज हुए हैं।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

सचिव स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 11:00 बजे कोर कमेटी की बैठक लेकर कोविड-19 से बचाव के लिए तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही अन्य राज्य में भी अभी तक पॉजिटिव प्रकरणों में यूके से आए हुए व्यक्तियों की संख्या सर्वाधिक है। अतः यूके से आए सभी व्यक्तियों की सैंपल जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। आज दिनांक तक यूके से आये 95 व्यक्तियों का सैंपल संग्रहण किया गया जिनमें चार धनात्मक मरीज पाए गए। 47 नेगेटिव व शेष प्राप्त है।

छत्तीसगढ़ की वर्तमान स्थिति पर नजर डालें तो दुर्ग में अब तक 73 सैंपल लिए गए। जिसमें 60 नेगेटिव आए 12 की रिपोर्ट आना बाकी है। और एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वही राजनांदगांव में अब तक कुल 31 सैंपल लिए गए जिसमें 29 नेगेटिव आए एक पॉजिटिव आया, एक का परिणाम आना बाकी है।बालोद में 8 सैंपल लिए गए चार नेगेटिव है। बेमेतरा में 5 सैंपल लिए गए चार की रिपोर्ट नेगेटिव है एक की रिपोर्ट शेष है।कवर्धा में 2 सैंपल लिए गए 2 के परिणाम आने बाकी है। रायपुर संभाग के रायपुर में 415 सैंपल लिए गए 398 की रिपोर्ट नेगेटिव है।6 पॉजिटिव है।12 की रिपोर्ट आनी बाकी है। एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है। धमतरी में 14 सैंपल लिए गए 14 की रिपोर्ट नेगेटिव है।

बलौदा बाजार भाटापारा में 17 सैंपल लिए गए 17 की रिपोर्ट नेगेटिव है।महासमुंद में 22 सैंपल लिए गए 22 की रिपोर्ट नेगेटिव है।गरियाबंद में 3 सैंपल लिए गए तीन निगेटिव है। बिलासपुर संभाग के बिलासपुर में 65 सैंपल लिए गए जिसमें 64 नेगेटिव और एक पॉजिटिव आया है रायगढ़ में 23 सैंपल लिए गए 23 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।कोरबा में 29 सैंपल लिए गए 17 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1 पॉजिटिव केस है।जजांजगीर-चांपा में 9 सैंपल लिए गए 9 की रिपोर्ट नेगेटिव है।मुंगेली और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक भी सैंपल नहीं लिया गया है।सरगुजा संभाग के सरगुजा में 8 सैंपल लिए गए आठ की रिपोर्ट नेगेटिव।

कोरिया में 4 सैंपल लिए गए चारों नेगेटिव। सूरजपुर में 11 सैंपल लिए गए 11 नेगेटिव। बलरामपुर में 6 सैंपल लिए गए6 निगेटिव है। जशपुर में दो सैंपल लिए गए दो की रिपोर्ट आनी बाकी है।बस्तर संभाग के जगदलपुर में 4 सैंपल लिए गए चार के परिणाम नेगेटिव हैं।कोंडागांव में 13 सैंपल लिए गए है 13 निगेटिव।दंतेवाड़ा और बीजापुर में 1-1 सैंपल लिए गए रिपोर्ट नेगेटिव है.सुकमा और कांकेर में दो-दो सैंपल लिए गए दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव है.नारायणपुर में एक भी सैंपल नहीं लिया गया है. अन्य राज्यों से 17 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 16 की रिपोर्ट नेगेटिव है और एक की रिपोर्ट आनी बाकी है. इस प्रकार छत्तीसगढ़ में अब तक 787 सैंपल लिए गए जिसमें 732 की रिपोर्ट नेगेटिव है. पॉजिटिव केस है 9 है।2 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।46 की रिपोर्ट आनी शेष है। टोटल एक्टिव केस की संख्या 7 है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close