NSUI नेताओं ने आदेश का किया स्वागत..कहा-निजी स्कूलो की फीस वसूली पर रोक..लाखों अभिभावकों को राहत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर—- लाँकडाउन के दौरान निजी संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चों से फीस नहीं वसूले जाने आदेश शासन ने दिया है। आदेश को लेकर एनएसयूआई जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत सिंह औ र प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने खुशी जाहिर करने के साथ ही शासन के आदेश का स्वागत किया है।एनएसयूआई नेता आकाश शर्मा और रंजीत सिंह ने बताया कि शासन का आदेश राहत देने वाला है। मामले को लेकर हमारे संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी समेत शासन प्रशासन से लिखित में निवेदन किया था। शासन ने हमारे निवेदन को गंभीरता से लेते हुए आदेश जारी कर अभिभावकों को राहत पहुंचाया है।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
 
          आकाश और रंजीत ने बताया कि हम मुख्यमंत्री के प्रति आभार जाहिर करते हैं।  संगठन की मांगों को गंभीरता से लिया। छात्रहित और जनहित को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन से परेशान अभिभावकों के लिए स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लाकडाउन के दौरान फीस नहीं वसूली जाए। आदेश से लाखों परिवार को राहत मिली हैं।
close