कुलियों को लेकर रेल प्रशासन गंभीर ..मंडल स्टेशनों में किया गया राशन वितरण..सप्लाई कर्मचारियों को भी राहत

BHASKAR MISHRA
1 Min Read
बिलासपुर— कोरोना वायरस के प्रकोप और फिर लॉकडाउन के बाद यात्री गाड़ियों को रद्द कर दिया गया। गाड़ियां  रद्द होने से रेलवे सहायकों यानि कुलियों के सामने खाने की संकट खड़ी हो गयी है। लेकिन रेलवे प्रशासन की तरफ से रेलवे सहायकों की लगातार मदद की जा रही है।
 
             रेलवे प्रशासन  के निर्देश पर आज उसलापुर स्टेशन के सभी लाइसेंसी कुलियों और सफाई कर्मचारियों के बीच वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों  ने  राशन वितरण किया। सभी को अनाज के अलावा सब्जियां भी गयी। इसके अलावा जरूरत मंदों में निशुल्क दवाइयों का भी वितरण किया गया है। रेल प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि किसी को राशन की कमी महसूस नहीं होने दी जाएगी।
 
                    इसी प्रकार तरह शहडोल स्टेशन में भी स्टेशन कुलियों और पार्सल एजेंट के कुछ कर्मचारियों के बीच शहडोल वाणिज्य विभाग ने चावल, दाल, तेल, नामक, और आटा का वितरण किया।  मास्क और साबुन भी बांटे गए। करगीरोड़, कोतमा समेत अनेक स्टेशनों के कुलियों और सफाई कर्मचारियों को भी रेलवे परिवार के सदस्यों ने राशन, सब्जी दिया है।
 
 
close