जब दिग्विजय सिंह को बंद करना पड़ा अपना मोबाइल नंबर…ट्वीट कर बताई इसकी वजह

Shri Mi
2 Min Read

भोपाल।मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को अपना मोबाइल बंद करना पड़ा है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कुछ नंबर से उन्हें मोबाइल पर कॉल कर लगातार परेशान किया जा रहा था। इस संबंध में शिकायतों के बावजूद कॉल आना बंद नहीं हुए, इस वजह से उन्हें अपना मोबाइल बंद करना पड़ रहा है ।दिग्विजय सिंह ने इस दौरान संपर्क के लिए अपने कुछ लैंडलाइन नंबर भी दिए हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा है कि- ” ये वो फोन कॉल्स हैं जो 4/5 दिनों से मुझे परेशान कर रहे हैं। मैंने एमपी के डीजीपी को शिकायत भेजी। मैंने सर्विस प्रोवाइडर से भी बात की लेकिन ये बंद नहीं हो रहे। अफ़सोस इस हालत में मुझे अपने मोबाइल नंबर को ही बंद करना पड़ रहा है।
दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण मैं भोपाल के लैंड लाइन नंबर पर उपलब्ध हूँ।
0755-2441788
0755-2441790
0755-2661550
आप मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close