सात समंदर पार से लेकर शहर का हर नागरिक कर रहा मदद,निगम के सहायता कोष में अब तक 32 लाख से अधिक की राशि जमा,ऐसे कर सकते है सहयोग

Shri Mi

बिलासपुर।ज़रूरतमंदों की मदद के लिए नगर पालिक निगम द्वारा बनाएं गए “कोरोना सहायता कोष” में लोग खुद से आगे आकर सहयोग दे रहें हैं। अमेरीका में रहने वाले नगर निगम में पदस्थ बतौर अधीक्षण अभियंता सुधीर गुप्ता के बेटे सुप्रीत गुप्ता और अनुप्रित गुप्ता ने अमेरिका से ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए 2 लाख 51 हजार रूपये “कोरोना सहायता कोष” में जमा कराया। ज्ञातव्य है की अधीक्षण अभियंता के दोनों सुपुत्र अमेरीका में नौकरी करते है। इसी तरह आज काॅलोनाइज़रों की संस्था क्रेडाई ने “कोरोना सहायता कोष” 1 लाख 51 हजार रूपये का चेक ज़रूरतमंदों के मदद के लिए निगम प्रशासन को सौंपा।सीजीवालडॉटकॉम के व्हाट्सएप (NEWS) ग्रुप से जुडने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

क्रेडाई की तरफ से संस्था के अध्यक्ष संदीप केडिया,उपाध्यक्ष नसीम खान और सचिव अजय श्रीवास्तव,प्रणय राय,अमित ने चेक सौंपा। इसी तरह प्रदेश के श्रम विभाग में पदस्थ श्रम कल्याण आयुक्त श्री अजितेश पाण्डेय ने भी 25 हजार रूपये की आर्थिक मदद की है।

इस तरह असहाय लोगों की मदद के लिए नगर निगम द्वारा बनाएं गए “कोरोना सहायता कोष” में अब तक 32 लाख 62 हजार रू जमा हो चुकें हैं. जिसका उपयोग निगम द्वारा कोरोना संकटकाल में ज़रूरतमंद और असहाय लोगों की मदद में किया जा रहा है,जिसमें ज़रूरी राशन,भोजन और दवाईयां शामिल है। ऐसे लोगों की संख्या हजारों में है जिन्हें निगम द्वारा निःशुल्क राशन,भोजन और ज़रूरी मदद पहुंचाई जा रही है।

फूड सेंटर में भी राशन दान कर रहें शहरवासी

लाॅकडाउन के चलते ऐसे ज़रूरतमंद लोग जो अपने लिए भोजन और राशन सामग्री जुटा पाने में असमर्थ थे, उनकी मदद के लिए नगर पालिक निगम द्वारा फूड सेंटर बनाकर उनके घरों में निःशुल्क राशन और भोजन पहुंचाया जा रहा है, निगम के बनाएं फूड सेंटर में लोग राशन की आवश्यक सामग्रियां दान कर रहें हैं। फूड सेंटर में अब तक 326 क्विंटल चावल,62 क्विंटल दाल,41 क्विंटल आटा,150 लीटर तेल दान के रूप में मिल चुका हैं।

ऐसे कर सकते हैं सहयोग

ज़रूरतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराने में अपना सहयोग देने के लिए एचडीएफसी बैंक में खोले गए एकाउंट “कमिश्नर म्युनिसिपल कार्पो. बिलासपुर( कोरोना रिलीफ फंड)” में,जिसका एकाउंट नंबर 50100193598989 और आईएफएस कोड hdfc0004352 है.इस एकाउंट नंबर पर आर्थिक मदद कर सहयोग कर सकते हैं। आनलाइन ट्रांसफर के अलावा चेक के ज़रिए भी सहयोग किया जा सकता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close